नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी मध्य प्रदेश को 8 फ्लाइटस की सौगात

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से 5 शहरों के लिए 8 उड़ानों का शुभारंभ किया. शुक्रवार को ग्वालियर से पुणे के लिए पहली फ्लाइट भी शुरू हुई. जबकि ग्वालियर से अहमदाबाद और मुंबई के लिए शनिवार से फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट भी होगी शुरू.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 18 जुलाई से जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट भी शुरू करेंगे. इसके बाद अक्टूबर में खजुराहो-दिल्ली-खजुराहो फ्लाइट की शुरूआत होगी. आने वाले समय में रीवा-भोपाल-जबलपुर-ग्वालियर में कनेक्टिविटी बढाएंगे. खास बात यह है कि जिन 8 उड़ानों का ऐलान किया गया है. उनमें 6 अकेले ग्वालियर से हैं. ये सभी आठ उड़ाने स्पाइस जेट द्वारा संचालित की जाएगी.

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जबलपुर सांसद राकेश सिंह और ग्वालियर से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी वर्चुअली रुप से कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सिंधिया से ग्वालियर में सिविल एयरपोर्ट बनाये जाने की मांग की है.

ग्वालियर-चंबल अंचल प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में एयर कनेक्टिविटी के मामले में काफी पीछे है. ऐसे में में लंबे समय से इस इलाके के लोग मुंबई, पुणे के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. सिंधिया भी इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे.
यह है फ्लाइट्स की टाइमिंग

• ग्वालियर-पुणे, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार, समय -1pm to 3.25

• पुणे-ग्वालियर, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार समय – 10.15am to 12.30pm

• जबलपुर-सूरत, सोमवार, बुधवार और शनिवार, समय- 11.20am to 1.15pm

• सूरत-जबलपुर, सोमवार, बुधवार और शनिवार समय- 9.10am to 11.00am

• ग्वालियर,-अहमदाबाद, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार, समय-4pm to 5.45

• अहमदाबाद-ग्वालियर, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार, समय- 8.20am to10.05am

• ग्वालियर-मुंबई, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार, समय-10.30am to 12.45

• मुम्बई-ग्वालियर, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार, सयम-1.15to3.30Pm

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *