मध्य प्रदेश और उसके आसपास बने सिस्टम के कारण मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने लगा है. जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसे देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की आशंका जताई है.
इसके अलावा मौसम विज्ञानियों ने बुधवार से पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में भी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इन इलाकों में मौसम का मिजाज तीन से चार दिन तक बिगड़ा रह सकता है.
वहीं, राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो कि सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान खंडवा, खरगोन में दर्ज किया गया. एक वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी मप्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है.
जिसके वजह से कर्नाटक तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश के मौसम में कुछ नमी आने लगी है और राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाने लगे हैं. इस सिस्टम के असर से ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है.