ग्वालियर-चंबल संभाग में चंबल और सिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश से आई बाढ़ में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. भिंड और मुरैना जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. इसके अलावा लगातार हो रही बारिश से चंबल नदी उफान पर है. ऐसे में भिंड और मुरैना जिले के कलेक्टरों ने चंबल और सिंध नदी के किनारे बसे गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

क्योंकि दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. ऐसे में यहां के लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया कि चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. चंबल नदी का जलस्तर फिलहाल 126.39 है.

लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से जलस्तर 129 मीटर पर पहुंचने की संभावना है. ऐसे में स्थिति और बिगड़ सकती है. चंबल नदी के अलावा सिंध नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. सिंध नदी का जलस्तर 15.20 मीटर देर रात तक 17 मीटर पर पहुंचने की संभावना है.

ऐसे में इन नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी है और गांवों को खाली कराए जाने का तैयारियां भी शुरू हो गई है.कलेक्टर ने बताया कि जितने भी गांव नदियों के किनारे बसे हैं उन गांवों में मुनादी कराई जा रही है. लोगों को अलर्ट पर रखा गया है.

भिंड जिले में सेना की एक टीम पहुंच चुकी है, सुबह तक दो और टीमें पहंच जाएगी. सुबह से सेना फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेगी. अब तक भिंड जिले के 125 गांव बाढ़ से प्रभावित है और 25 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है.

इन सभी गांवों को खाली कराया जा चुका है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. बता दें कि चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जबकि सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से भी कई गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वापस लौटे सीएम शिवराज ने बताया कि अतिवृष्टि और बाढ़ से शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना जिलों के कुल 1225 ग्राम प्रभावित हैं. अब तक श्योपुर जिले के 32 गांवों से 1500 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.

इसी प्रकार शिवपुरी के 90 गांवों से 2000 और दतिया, ग्वालियर, मुरैना, भिंड के 240 गांवों से एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ, आर्मी तथा बीएसएफ ने मिलकर लगभग 5,950 लोगों को सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की है.

अभी तक की जानकारी के अनुसार 1950 लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं.ग्वालियर-चंबल सहित प्रदेश में बारिश अभी भी रुकने के नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग की तरफ से आने वाले 24 घंटों के लिए ग्वालियर-चंबल में अभी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

गुना और श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिले में यलो अलर्ट अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *