बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. हालांकि रतलाम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय से जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर सवाल किया गया तो उनकी जुबान फिसल गई.
दरअसल, जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली जाकर विपक्षी नेताओं से चर्चा कर खुद को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए चेहरा बनाने की कोशिश में है.
जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ कोई नेता नहीं मिल रहा है हालांकि विजयवर्गीय ने अपने शब्दों को संभालते हुए कहा कि सॉरी उनके कहने का मतलब मोदीजी था.
क्योंकि मोदी जी के खिलाफ इस वक्त विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है.कैलाश विजवयवर्गीय ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेस ढूंढ रहे हैं, विपक्षी दलों को लगता है कि ममता बनर्जी एक फेस हो सकती हैं.
विजयवर्गीय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के लिए 12 नेता प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार है, जो खुद कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते.दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी.
ममता बनर्जी ने, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कमलनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि ममता इन मुलाकातों के जरिए 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं.
ममता बनर्जी की इन्ही मुलाकातों पर कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है. दरअसल, विजयवर्गीय रतलाम जिले के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रतलाम जिले के सभी बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर पार्टी के कामकाज पर चर्चा की.