एयरफोर्स का मिराज 2000 फाइटर जेट भिंड में हुआ क्रैश

मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा है और राहत कार्य में जुट गया है. यह विमान हादसा भिंड के भारौली के पास मन का बाग इलाके में हुआ है. अभी हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है.

विमान हादसा भिंड के बबेड़ी गांव के खेतों में हुआ. भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट मिराज 2000 ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से नियमित उड़ान पर था. एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान के कुछ ही देर बाद फाइटर जेट क्रैश हो गया. इस फाइटर प्लेन को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष पांडे उड़ा रहे थे.

इस हादसे में वह सुरक्षित हैं और प्लेन के क्रैश होने से पहले वह पैराशूट की मदद से प्लेन से बाहर निकल गए और बाद में नजदीक ही एक खेत में उतरे.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान जलता हुआ नीचे आया और धमाके के साथ खेत में गिर कर फट गया. इससे खेत में एक विशाल गड्ढा भी बन गया.

माना जा रहा है कि पायलट ने अपनी सूझ-बूझ से विमान को खेतों में क्रैश कराया क्योंकि अगर यह विमान किसी रिहायशी इलाके में क्रैश होता तो इसमें बड़ी जनहानि हो सकती थी. हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंची.

हालांकि उससे पहले ही ग्रामीणों ने ट्यूबवेल के पानी से आग बुझा दी थी.मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारी क्रैश फाइटर जेट के ब्लैक बॉक्स और अन्य जरूरी मलबे को अपने साथ ले गए हैं. वहीं घायल पायलट का ग्वालियर के एयरफोर्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विमान के पायलट अभिलाष पैराशूट से जमीन पर उतरे, जिसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बता दें कि भिंड में यह दूसरा विमान हादसा है. दो साल पहले भिंड के ही गोहद में भी भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

साल 2019 में भारतीय वायुसेना का मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट भिंड में ही हादसे का शिकार हुआ था. उस विमान ने ग्वालियर एयर बेस से नियमित उड़ान भरी थी. 2019 में हुए हादसे में भी विमान खेत में क्रैश हुआ था. उस हादसे में भी पायलट की जान बच गई थी.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *