मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 24 घंटे में मिले 43 नए डेंगू के मरीज

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कल देर शाम गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और मुरार जिला चिकित्सालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में डेंगू के 66 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें 43 मरीज ग्वालियर जिले के ही हैं और 23 मरीज अन्य जिलों के सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में कुल 178 मरीजों के सैंपल जांच के लिए आए थे. इस तरीके से ग्वालियर में डेंगू पीड़ितों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 587 पहुंच गया है, सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि कुल मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक है.

हालांकि जिस इलाके से डेंगू मरीज की रिपोर्ट होते हैं स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम का अमला प्रभावित इलाकों में जाकर घर-घर सर्वे का काम कर रहा है.उसके बावजूद भी डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों में जागरूकता की कमी है.

जब तक महा प्रहार अभियान में लोगों का साथ नहीं मिलेगा. पूरे तरीके से काबू नहीं पाया जा सकता.बता दें कि डेंगू के रोकथाम के लिए 15 सितंबर 2021 को मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डेंगू पर प्रहार अभियान प्रारंभ किया है. इसके तहत सभी जिलों में डेंगू के संबंध में सावधानी, बचाव एवं रोकथाम के उपायों का निरंतर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *