Ab Bolega India!

छत्तीसगढ़ में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में एक बड़ी दुर्घटना हो गई. जिले के किरोड़ीमल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की टक्कर से एक युवक की मौत, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक दोनों एक दूसरे के साथ ही वहां आए थे. ट्रेन की चपेट में आने से युवक का सिर शरीर से अलग हो गया.

गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.मौके पर पुलिस मौजूद है. युवक और युवती कौन हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. स्थानीय लोग दोनों युवक-युवती को प्रेमी जोड़ी बता रहे हैं. अब तक इस दुर्घटना को आत्महत्या के पहलू से जोड़कर देखा जा रहा है.

Exit mobile version