Ab Bolega India!

रायपुर में लॉकडाउन के बाद सब्जियां हुईं कई गुना महंगी

बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से रायपुर सहित राजनांदगांव और दुर्ग में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान इन जिलों में सिर्फ जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी. वहीं, रायपुर में लॉकडाउन के बाद हरी सब्जियों की बढ़ती मांग को देखते हुए व्यापारियों ने दाम भी बढ़ा दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन की घोषणा के अगले दिन से ही सब्जियों के दाम अचानक से बढ़ गए.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 24 घंटे पहले जो टमाटर पांच रुपए किलो बिक रहा था. उसके दाम में अचानक बढ़ोतरी हो गई.अब आलम यह है कि मोल-भाव के बाद भी टमाटर 50 रुपए किलो नहीं मिल रहा है.

यही, नहीं जिले में लगभग सभी हरी सब्जियां 80 रुपए किलो या उससे पार में बिक रही है.लॉकडाउन की घोषणा से पहले कलेक्टर ने व्यापारियों से सब्जियों के दाम नहीं बढ़ाने की अपील की थी. बावजूद व्यापारियों द्वारा हरी सब्जियों का दाम बढ़ा दिया गया. सब्जियों के बढ़े दाम की वजह से आम लोगों में हलकान है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें?

यहां देखिए सब्जियों के नए दाम
-टमाटर 50 रुपए प्रति किलो
-आलू-50 रुपए प्रति किलो
-प्याज 50 रुपए प्रति किलो
-फूल गोभी 80 रुपए प्रति किलो
-पत्ता गोभी 70 रुपए प्रति किलो

-धनिया-120 रुपए प्रति किलो
-भिंडी-80 रुपए रुपए प्रति किलो
-बरबट्टी-80 रुपए प्रति किलो
-करेला -80 रुपए प्रति किलो

Exit mobile version