राजनादगांव के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 35 जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने बाद स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.वहीं जिला कलेक्टर ने तत्काल पुलिस ट्रेनिंग स्कूल परिसर को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है. राजनादगांव में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में राज्य भर में पुलिस भर्ती में चयनित जवानों को पुलिस ट्रेनिंग दी जाती है.
बीते दो दिनों में स्कूल में कोंडागाव सुकमा और कवर्धा जिलों से करीब 626 जवान पहुंचे, जिनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच की गई तो इनमें 35 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले है.इसकी जानकारी होते ही राजनादगांव कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक लेकर पूरे स्कूल परिसर को कंटेंमेंट ज़ोन घोषित करने के निर्देश दिए.
बता दें कि बीते सात दिनों से राजनादगांव और पूरे जिले में कोरोना के मामले शून्य आ रहे थे लेकिन एक साथ 35 मामले आने से स्वास्थ्य विभाग कर चिंता बढ़ गई है. दो दिन पहले है जिला कलेक्टर ने शहर सहित पूरे जिले को पूरी तरह अनलॉक किये जाने के आदेश जारी किए थे.
राजनादगांव जिला मुख्य स्वास्थ व चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने बताया कि सभी पॉजिटिव जवानों को अलग क़्वारेंटाइन किया गया और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. कोई भी गंभीर हालत में नही है. संक्रमित जवानों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और सम्पर्क में आये लोगो के टेस्ट लिए जा रहे है.