कोरोना की दूसरी लहर से छत्तीसगढ़ में हाहाकार मचा हुआ है. संक्रमण दिन प्रतिदिन विकराल रूप धारण कर रहा है. महामारी के इस दौर में कुछ लोग कोरोना मरीजों और उनके परिजनों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और अपने स्तर पर जितना बन रहा है, उतना योगदार दे रहे हैं.
इसी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोरोना की रोकथाम और स्वास्थ्य सुविधाओं समेत कई मुद्दों पर सवाल किए.रमन सिंह बार-बार ट्वीट करते हैं कि भूपेश बघेल असम में चुनाव लड़ रहे हैं, यहां जनता मर रही है. कहा जा रहा है कि जो आपने रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज करा दी, उससे कोरोना फैल गया.
इसके बाद हालात बेकाबू हुए और लाशों की ढेर लग गई. मैं आपको दोष नहीं दूंगा, व्यवस्था को दोष नहीं दूंगा, लेकिन हम सब तो दोषी हैं ?देखिए कोरोना की जो दूसरी लहर आई है, इसके लिए देश तैयार नहीं था. यह बात माननीय उद्धव ठाकरे ने भी कही है.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने भी कहा कि विदर्भ से लगे हुए जो जिले हैं, वहां ज्यादा कोरोना संक्रमण फैला है. राज्यपाल महोदया ने भी सार्वजनिक बैठक में यह कहा कि कोरोना विदर्भ से ही हमारे छत्तीसगढ़ में आया है. जहां तक क्रिकेट मैचों की बात है तो गावस्कर के साथ फोटो क्यों खिंचवाया रमन सिंह ने.
लगातार ऑक्सीजन की कमी आ रही है. वैक्सीन के डोज बराबर नहीं मिल रहे हैं. आपकी सरकार के मंत्री कहते हैं कि हम वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. इसको कैसे ठीक करेंगे भूपेश जी?जहां तक ऑक्सीजन की बात है तो पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है.
लेकिन छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. छत्तीसगढ़ में आईसीयू बेड की भी कमी नहीं है. सभी मरीजों को बराबर ऑक्सीजन मिल रही है. रेमडेसिविर सभी को मिल रहा है. जिन लोगों को जरूरत है, उन्हें रेमडेसिविर उपलब्ध कराया जा रहा है.
हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना के आंकड़े कम किए जा सकें. इसमें पूरा सिस्टम लगा हुआ है.चुनाव को लेकर आपकी जो भविष्यवाणियां हैं वह कांग्रेस के लिए सही बैठती हैं. लेकिन इस बार उम्मीद की किरण साउथ से नहीं दिख रही है.
एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस के लिए केरल खराब लग रहा है. बंगाल में आपके पास कुछ है नहीं. असम में आप उम्मीद कर रहे हैं, कांग्रेस की इतनी दुर्दशा कैसे हो गई. भूपेश बघेल जैसे नेता अब बचे कम हैं. आप कहां-कहां और कितना देंखेंगे?
देखिए साहब अभी दुनिया की जो सबसे बड़ी पार्टी है वह पांचों राज्यों में असम, बंगाल, पुडुचेरी, केरल, तिमलनाडु में कहीं आने वाले नहीं है. उसकी दुर्गति के बारे में सोचिए, उसकी स्थिति क्या है. कांग्रेस केरल में वापस आएगी. असम हम बीजेपी से छीनेंगे और तमिलनाडु में हमारी गठबंधन की सरकार बनने वाली है. बंगाल में बीजेपी नहीं आने वाली.