पुलिस ने एक तस्कर को स्वीफ्ट कार में गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. नशे का कारोबार व तस्करी करने वाली आरोपी महिला है. नशे का तस्करी करने वाली महिला के पास से 82 किलो गाँजा जब्त किया गया है.
यह घटना चारामा थाना क्षेत्र के पिपरौद गाँव का है।पुलिस ने ये कार्यवाही मुखबिर की सूचना मिलने पर की जब पुलिस ने घेरा बंदी कर तस्करों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी महिला के साथ उसका वाहन चालक साथी भी उसके साथ था.
लेकिन वह महिला साथी को छोड़ मौके से फरार हो गया।पुलिस ने महिला के कब्जे से कार में लगभग 04 लाख रूपए का गाँजा बरामद किया है। तस्करी में उपयोग होने वाले स्वीफ्ट कार भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर किया। जिसमें पुलिस को महिला गाँजा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है।पकड़ी गई महिला आरोपी मध्यप्रदेश के शाहपुर की निवासी है। फरार आरोपी वाहन चालक भी एमपी के रायसेन का है रहने वाला।