छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पुलिस ने किया शातिर चोर दंपती को गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पुलिस ने शातिर चोर  दंपती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए दोनों आरोपी बंटी और बबली मूवी की तर्ज पर चोरी करते थे. 8 माह के दौरान दोनों ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुकानों को निशाना बनाया.

निशानदेही पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर से 6 लाख रुपए का सामान भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सक्ती क्षेत्र के चारपारा कनेटी निवासी संतोष कुमार पटेल और उसकी पत्नी प्रमिला साहू के रूप में की गई है.

कुछ दिनों पहले इलाके के दुकान से एक मोबाइल चोरी हुआ था. उसकी लोकेशन ट्रेस कर पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंची. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मालखरौदा व डभरा में 6-6 और सक्ती क्षेत्र में 3 चोरी की वारदात कबूल की है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के घर से सीपीयू, कम्प्यूटर मॉनिटर, इन्वर्टर, बैटरी, कैमरा, स्टेबलाइजर, 7 मोबाइल फोन, लेमिनेशन मशीन, प्रिंटर, मोबाइल एसेसरिज सहित 50 हजार रुपए और अन्य सामान बरामद हुआ है.

इन सभी सामानों को आरोपियों ने घर में ही गड्ढा खोदकर छिपाया था. साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी की वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक भी जब्त की है.पुलिस पूछताछ में आरोपी संतोष पटेल ने बताया कि पहले वह टाइल्स मिस्त्री का काम करता था.

लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसका रोजगार छिन गया. जिसके बाद वह खर्च चलाने के लिए पत्नी के साथ चोरी करने लगा. अपनी सुविधा के हिसाब से दोनों मेन रोड की दुकानों को ही निशाना बनाते थे. क्योंकि मेन रोड और हाइवे के किनारे की दुकानों के आसपास रात को 12 बजे सूनसान हो जाता है.

जिससे लोगों को चोरी की भनक भी नहीं लगती थी.संतोष पटेल का प्रेम प्रसंग तीन साल से प्रमिला साहू के साथ चल रहा था. शादी करने से मना करने के बाद अगस्त में पत्नी ने ही दुष्कर्म का आरोप लगाकर संतोष को जेल भिजवा दिया. बाद में सुलह करके दोनों ने शादी कर ली थी.

Check Also

छत्तीसगढ़ में वनाधिकार पट्टे बाहूल्य गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में किया जाएगा विकसित

रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभान्वित गांवों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *