Ab Bolega India!

Raipur latest news आपदा से बचाव के लिए महादेव घाट में किया गया मॉक ड्रिल

रायपुर : बाढ़ आपदा के दौरान लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नगर सेना बल के जवानों द्वारा महादेव घाट में संयुक्त रूप से अभ्यास किया गया. इस दौरान बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने, नाव पलटने की घटना में लोगों को बचाने, कामचलाउ तौर पर घरेलू अनुपयोगी सामग्री से तैयार तैराकी उपकरण से लेकर आधुनिक रिमोट संचालित लाइफबोट एवं गोताखोरी के माध्यम से लोगों के जीवन को बचाने का अभ्यास किया गया. इसके साथ ही लोगों को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर देने की सही विधि भी बताई गई.इस दौरान एनडीआरएफ के टीम अधिकारी,नगर सेनानी  एसके मार्बल सहित नगर सेना और  एनडीआरएफ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

Exit mobile version