रायपुर : बाढ़ आपदा के दौरान लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नगर सेना बल के जवानों द्वारा महादेव घाट में संयुक्त रूप से अभ्यास किया गया. इस दौरान बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने, नाव पलटने की घटना में लोगों को बचाने, कामचलाउ तौर पर घरेलू अनुपयोगी सामग्री से तैयार तैराकी उपकरण से लेकर आधुनिक रिमोट संचालित लाइफबोट एवं गोताखोरी के माध्यम से लोगों के जीवन को बचाने का अभ्यास किया गया. इसके साथ ही लोगों को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर देने की सही विधि भी बताई गई.इस दौरान एनडीआरएफ के टीम अधिकारी,नगर सेनानी एसके मार्बल सहित नगर सेना और एनडीआरएफ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
Tags Chhattisgarh News mahadev ghat raipur Raipur latest news एनडीआरएफ एसडीआरएफ बाढ़ आपदा
Check Also
छत्तीसगढ़ में वनाधिकार पट्टे बाहूल्य गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में किया जाएगा विकसित
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभान्वित गांवों …