छत्तीसगढ़ के कांकेर में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेंदुए ने एक महिला की जान ले ली. घटना कांकेर थाना अंतर्गत भैसाकट्टा गांव का है, जहां आज सुबह करीब 4 बजे तेंदुआ 38 वार्षीय महिला को घर से उठाकर ले गया.
करीब 5 किलोमीटर घसीटने के बाद उसने महिला को मार दिया. ग्रामीणों ने कांकेर थाना पहुंच कर पुलिस को सूचना दी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.जानकारी के अनुसार महिला मानसिक रूप से कमजोर थी, वहीं दो दिनों से इलाके में लाइट भी कटी थी.
जिसके कारण गांव में अंधेरा था और अंधेरे का फायदा उठाते हुए तेंदुए ने महिला पर हमला किया. ग्रामीणों ने अब वन विभाग से तेंदुए को पकड़कर किसी घने जंगल में छोड़ने की अपील की है.गौरतलब है कि कांकेर में आए दिन तेंदुए की दहशत देखने को मिलती है.
कुछ दिन पहले भी ग्राम पलेवा में एक बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं हाल ही में जिले के उदय नगर में भी रात के समय तेंदुए को घूमते हुए देखा गया था. तेंदुए के कालोनी में पहुंचने की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई थी. जिसके बाद से वार्डवासियों में दहशत का माहौल था.