कोरोना की आहट पर छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट हो गई है.पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 142 कोरोना के मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमण ज्यादा ना फैले इसके लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. अब हवाई यात्रा के लिए के लिए भी नियम कड़े कर दिए गए हैं.
अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को वैक्सीन की डोज के साथ कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा.जिन यात्रियों के पास उनकी कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी, उनका एयरपोर्ट पर ही RTPCR टेस्ट कराया जाएगा.
जिन यात्रियों को टीकाकरण की दोनों डोज लग गई हैं, उन्हें कोविड-19 आरटीपीसीआर की 96 घंटे के भीतर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
आदेश में यह भी कहा गया है, जांच रिपोर्ट केवल आईसीएमआर की ओर से स्वीकृत एवं प्रमाणित पैथोलॉजी लैब की ही मान्य होगी.मान्य प्रशासन विभाग की तरफ से सभी संभागों के आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को परिपत्र के माध्यम से नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.