छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दशगात्र कार्यक्रम में खाना खाने के बाद करीब 100 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. अंशुला और कुर्माडीह गांव में खाना खाने के बाद लोगों को उल्टी-दस्त होने की शिकायत मिली. हालत बिगड़ते देख सभी मरीजों को पिथौरा और सांकरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जिले के अंशुला गांव में स्कूल के हेड मास्टर रमाकांत साहू के घर दशगात्र का कार्यक्रम रखा गया था, इसमें प्राथमिक व मिडिल स्कूल के बच्चों को भोजन करने के लिए बुलाया गया. बता दें कि दशगात्र में किसी व्यक्ति के मरने के बाद दस दिनों तक परिवार द्वारा विशेष भोजन करवाया जाता है.
भोजन करने आए करीब 48 बच्चों को खाना खाने के 2-3 घंटे बाद तबियत बिगड़ने का अहसास हुआ. बच्चों को अन्य पीड़ितों समेत अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया.शिकायत मिलने पर कलेक्टर, SDM, DEO समेत बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल जाना. अस्पताल से कुछ मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, साथ ही डॉक्टरों ने सभी की स्थिति सामान्य बताई है.