छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा जिले में आज गश्त के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। इन तीनों नक्सलियों की तलाश सुरक्षा बलों को काफी दिन से थी। यह गिरफ्तारी दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुई है।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में जानकारी दी है कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माडेंदा और नीलावाया गांव के मध्य जंगल से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को पकड़ा है।
इनकी पहचान दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य भीमा माड़वी, मिलिशिया डिप्टी कमांडर गजरू बारसे और नक्सली जोगा माड़वी के रूप में हुई है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्हें जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी।
इसके बाद सुरक्षा बलों की एक टीम गठित कर उन्हें गश्त पर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के दल ने माडेंदा और नीलावाया गांव के मध्य जंगल में घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, वाहनों में आगजनी करने और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं।