Single Click में 460 करोड़ ट्रांसफर करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों को विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं. पिछले दिनों रायपुर, राजनांदगांव जिला प्रशासन को राशि ट्रांसफर करने के बाद आज वो सूरजपुर और कोरिया जिले को सौगात देंगे.

सीएम ऑनलाइन माध्यम से सिंगल क्लिक में 460 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. दोनों ही जिलों के लिए 460 करोड़ 14 लाख 14 हजार रुपए की लागत से 368 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा. इनसे 184.28 करोड़ रुपए से 187 कार्यों का लोकार्पण और 275.85 करोड़ रुपए से 180 कार्यों का भूमिपूजन होगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूरजपुर जिले को 244.40 करोड़ रुपए देंगे. इनसे 123 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा. 34 कार्यों के लोकार्पण के लिए 82.71 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. 89 विकास कार्यों के लिए 161.69 करोड़ रुपए की लागत से भूमिपूजन किया जाएगा.

सीएम कोरिया जिले को 215.73 करोड़ रुपए की सौगात देंगे, इससे 245 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा. 154 कार्यों के लोकार्पण के लिए 101.57 करोड़ रुपए, वहीं 91 कार्यों के भूमिपूजन के लिए 114.16 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

Check Also

छत्तीसगढ़ में वनाधिकार पट्टे बाहूल्य गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में किया जाएगा विकसित

रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभान्वित गांवों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *