छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग की माने तो बारिश का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिले हो सकते है.

 

दरअसल छत्तीसगढ़ के दक्षिण से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है. जिसकी वजह से एक सिस्टम बन रहा है. इसके प्रभाव से 23 और 24 मार्च को गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने अथवा हल्की बरसात की संभावना है.

प्रदेश में 16 मार्च से बादल और हवाओं का खेल चल रहा है. जिसकी वजह से कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. सोमवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबादी हुई है. सभी जिलों के अधिकतम तापमान में सोमवार को वृद्धि दर्ज हुई है.

वहीं बिलासपुर में सबसे ज्यादा 38.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. यहां अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में किसी तरह के उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं जताई गई है.वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

यह सामन्य से एक डिग्री अधिक रहा. वहीं मंगलवार रायपुर के आसमान में आंशिक रूप से बादल रहेंगे. यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.

Check Also

छत्तीसगढ़ में वनाधिकार पट्टे बाहूल्य गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में किया जाएगा विकसित

रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभान्वित गांवों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *