रायपुर रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लॉस्ट में सीआरपीएफ के 6 जवान घायल

आज सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन में ब्लास्ट हो गया. जिसमें सीआरपीएफ के 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक डेटोनेटर के फटने से यह ब्लास्ट हुआ है. डेटोनेटर एक बोगी से दूसरी बोगी ले जाया जा रहा था, तभी उसमें ब्लास्ट हो गया.

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे. प्लेटफॉर्म नबंर 2 पर डेटोनेटर शिफ्टिंग के दौरान यह हादसा हो गया. ब्लास्ट में 211 बटालियन के 6 जवान जख्मी हो गए. जिसमें हवालदार विकास चौहान को ज्यादा चोटें आई हैं.

जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीआरपीएफ के आला अधिकारी भी उनके हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे.घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा शामिल हैं. जिस जवान के हाथ से बैग छूटा, वही जवान ज्यादा घायल हुआ है. बाकी सभी की स्थिति सामान्य है.

Check Also

छत्तीसगढ़ में वनाधिकार पट्टे बाहूल्य गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में किया जाएगा विकसित

रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभान्वित गांवों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *