अपने साथियों पर फायरिंग करने वाले जवान की पहचान रितेश रंजन के रूप में हुई है। सूत्र ने कहा एक जवान ने मराईगुडा थाना क्षेत्र के सी/50 लिंगमपल्ली में साथी सैनिकों पर गोलियां चला दीं।
3 घायलों में से 7 को गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें भद्राचलम इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीआरपीएफ के दो घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है।मामले में आगे की जांच जारी है।