छत्तीसगढ़ में ससुर और बहू सहित 10 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या

छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. देर रात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी. मामला लैंगा गांव का बताया जा रहा है. बहू और ससुर समेत मरने वालों में महिला का 10 साल का बच्चा भी शामिल है. तीनों शव खून से लथपथ हालत में मिले हैं.

खबर के मुताबिक महिला का शव घर के कमरे में व बच्चे और ससुर के शव घर के करीब 50 मीटर की दूरी पर पड़े मिले हैं. बच्चे के पेट पर भी कई वार किए गए थे, जिसके कारण उसकी आंते भी बाहर आ गई थी.आज सुबह जब ग्रामीणों ने शव पड़े देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक कलावती सिरदार (27 वर्ष) अपने 10 साल के बेटे चंद्रिका के साथ एक घर में रहती थी और पास के ही घर में उसका ससुर मेघूराम (50 वर्ष) अकेले रहता था.

गुरुवार की सुबह गांव वालों को कलावती के घर से करीब 50 मीटर दूरी पर बच्चे का शव पड़ा मिला. जिसे देख वह कलावती को इसकी जानकारी देने उसके घर की ओर दौड़े, तभी घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर उसके ससुर का भी शव मिला.

जब गांव वालों ने घर के अंदर जाकर देखा कलावती की खून में लथपथ लाश पड़ी थी.पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. घर का सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था. पूछताछ में एक गांव वाले के शरीर और चेहरे पर भी खून के धब्बे मिले, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कलावती के पति भजन ने 3 साल पहले जहरीला पदार्थ पीकर जान दे दी थी. इसके बाद से कलावती घर में ही शराब बनाकर बेचती थी. जिसके कारण उसके घर में लोगों का आना जाना था.

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब 2-3 बजे उसके घर से चिल्लाने की आवाज आई थी,लेकिन लगा कि ऐसे ही कोई शोर कर रहा है तो किसी ने जाकर नहीं देखा.पुलिस ने अवैध संबंधों के चलते हत्या होने की आशंका जताई है.

पुलिस इस मामले में परिवार के लोगों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कलावती के शराब बेचने से उसका देवर नाराज था और परिवार के मान सम्मान के लिए शराब ना बेचने की हिदायत भी देता था. लेकिन कलावती ने नहीं सुनी और वह शराब बेचती थी.

Check Also

छत्तीसगढ़ में वनाधिकार पट्टे बाहूल्य गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में किया जाएगा विकसित

रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभान्वित गांवों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *