युवा टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने उज्बेकिस्तान के फारूख दुस्तोव को वैन ओपन पुरूष चैंलेंजर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हराकर अंतिम चार में जगह बना ली है.यूकी ने दुस्तोव को लगातार सेटों में 6-4 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय खिलाड़ी ने मैच में सभी छह ब्रेक अंक हासिल किये जबकि दुस्तोव छह में चार ब्रेक अंक भुना सके.
उज्बेक खिलाड़ी ने चार एस लगाये और दो डबल फाल्ट किया तथा 136 में से 65 अंक जीते जबकि यूकी ने मैच में छह डबल फाल्ट किये लेकिन उन्होंने 71 अंक जीतकर मैच अपने नाम किया.