यूकी भांबरी सेमीफाइनल में

yuki-bhambri

युवा टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने उज्बेकिस्तान के फारूख दुस्तोव को वैन ओपन पुरूष चैंलेंजर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हराकर अंतिम चार में जगह बना ली है.यूकी ने दुस्तोव को लगातार सेटों में 6-4 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय खिलाड़ी ने मैच में सभी छह ब्रेक अंक हासिल किये जबकि दुस्तोव छह में चार ब्रेक अंक भुना सके.

उज्बेक खिलाड़ी ने चार एस लगाये और दो डबल फाल्ट किया तथा 136 में से 65 अंक जीते जबकि यूकी ने मैच में छह डबल फाल्ट किये लेकिन उन्होंने 71 अंक जीतकर मैच अपने नाम किया.

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …