एटीपी एकल रैंकिंग में छह पायदान नीचे खिसकने से युकी भांबरी जारी ताजा विश्व रैंकिंग में फिर से भारत के नंबर एक खिलाड़ी बन गये.वाशिंगटन में सिटी ओपन के क्वालीफायर के पहले दौर में बाहर होने के कारण सोमेदेव छह पायदान नीचे 148वें स्थान पर खिसक गये. युकी को भी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है लेकिन इसके बावजूद वह 146वें स्थान पर हैं और इस तरह से देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी बन गये हैं.
साकेत मयनेनी : एक पायदान ऊपर 198 : भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं.इस बीच रोहन बोपन्ना को भी सिटी ओपन के युगल सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा हुआ है और वह फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गये. उनकी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है और अब वह दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं.लिएंडर पेस भी दो पायदान ऊपर 33वें स्थान पर पहुंच गये हैं लेकिन शीर्ष 100 में शामिल तीसरे भारतीय खिलाड़ी पुरव राजा 12 पायदान नीचे 100वें स्थान पर फिसल गये हैं. बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया रेस टु लंदन में छठे स्थान पर हैं.
दूसरी तरफ से डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग सानिया मिर्जा पहले की तरह नंबर एक पर काबिज हैं. उनके 9355 अंक हैं. स्विट्जरलैंड की उनकी साथी मार्टिना हिंगिस 8865 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है.