वीनस विलियम्स ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। विश्व में 11वीं वरीयता प्राप्त वीनस ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जापान की खिलाड़ी कुरुमी नारा को मात दी।वीनस ने एक घंटे 20 मिनट तक चले इस मैच में विश्व की 90वें नंबर की खिलाड़ी नारा को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से मात दी।
अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की बहन वीनस ने साल 2002 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था।वीनस ने एक भी बार इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया है। हालांकि, उन्होंने पांच बार विबंलडन और दो बार अमेरिकी ओपन के खिताब जीते हैं।
इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में खेले गए एक अन्य मैच में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको ने रूस की एकातेरिना माकारोवा पर जीत हासिल कर तीसरे दौर में कदम रखा है।दूसरे दौर में सुरेंको ने एक घंटे 11 मिनट तक चले मैच में माकारोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दी।