Ab Bolega India!

चौथे विंबलडन खिताब पर जोकोविच की निगाहें

djokovich

नोवाक जोकोविच की निगाहें अब यहां लगातार तीसरा विम्बलडन खिताब जीतने के साथ 47 साल में कैलेंडर ग्रैंडस्लैम हासिल करने वाला पहला खिलाड़ी बनने पर लगी होंगी। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने 2011, 2014 और 2015 में विम्बलडन ट्रॉफी अपने नाम की है और इस 29 वर्षीय स्टार को रोकना मुश्किल ही है। पेरिस में एंडी मरे पर जीत से जोकोविच अपना 12वां मेजर खिताब हासिल करने में सफल रहे, जिससे वह राफेल नडाल से दो और रोजर फेडरर के रिकॉर्ड 17 खिताब से पांच ट्रॉफियां पीछे हैं।

लेकिन नडाल कलाई की चोट के कारण इस साल के विम्बलडन में नहीं खेलेंगे जबकि सात बार के ऑल इंग्लैंड क्लब चैम्पियन फेडरर चार साल में कोई भी मेजर टूर्नामेंट नहीं जीत सके हैं। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मरे 2013 में विम्बलडन चैम्पियन बने थे, जिससे वह जोकोविच के लिये एकमात्र गंभीर प्रतिद्वंद्वी होंगे। इस ब्रिटिश स्टार का जोकोविच के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 10-24 है।

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने मरे के खिलाफ पिछली 15 भिड़ंत में से 13 में जीत दर्ज की है और वह तीन साल पहले विम्बलडन के फाइनल में हारने के बाद ग्रैंडस्लैम के मुकाबले में उनसे पराजित नहीं हुए हैं। जोकोविच के पास अभी सभी चारों मेजर खिताब हैं और वह 1969 में रॉड लावेर के बाद कैलैंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाला पहला खिलाड़ी बनने का लक्ष्य बनाये हैं। यह उपलब्धि खेल के इतिहास में सिर्फ तीन बार ही ही हासिल की गई है।

Exit mobile version