Ab Bolega India!

इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेलेंगे टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

17 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शायद नहीं खेलेंगे। इसे लेकर उनके पिता को लगता है कि टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा बिना टीकाकरण रिपोर्ट खिलाड़ियों को अनुमति नहीं देने का निर्णय ब्लैकमेल के बराबर है।

जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों को अपनी कोविड-19 टीकाकरण रिपोर्ट साझा नहीं की है, इस अनिश्चितता को देखते हुए लगता है कि अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में शायद ही वह प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के निदेशक क्रेग टिली ने स्पष्ट रूप से कहा है कि केवल उन्हीं खिलाड़ियों को ही टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति होगी जो कोविड टीकाकरण की रिपोर्ट साझा करेंगे।

नौ बार के मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच ने अपने टीकाकरण की स्थिति का खुलासा करने से इनकार कर दिया है।हाल ही में टिली ने कहा था कि जोकोविच अपना वैक्सीनेशन स्टेटस किसी से शेयर नहीं किया है।

Exit mobile version