टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने संकेत दिया है कि वह अपनी डेविस कप सेवानिवृत्ति की घोषणा नहीं करेंगे.उन्होंने कहा दूसरे लोगों की बातों से मुझे कभी फर्क नहीं पड़ा.पेस ने संवाददाताओं से कहा क्या मुझे डेविस कप में देश के लिए खेलने का एक और मौका मिलेगा (यह मायने नहीं रखता). लोग जो कुछ कहते हैं वे उनके विचार हैं. जब भी मुझे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुलाया जाएगा, मैं तैयार रहूंगा.
उन्होंने कहा अगर मैंने लोगों की बातों पर ध्यान दिया होता तो क्या आपको लगता है कि मैं एक भी ग्रैंड स्लैम जीत पाता ? क्योंकि कोई विश्वास नहीं करता कि मैं जीतूंगा.पेस के प्रशिक्षण सत्र के इतर जब उनसे उम्र को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा अगर मैंने उनकी सुनी होती तो मैं डेविस कप नहीं खेलता. उन लोगों का मानना है कि मैं डेविस कप खिलाड़ी नहीं हूं.