सात भारतीय बैडमिंटन खिलाडी खेलेंगे रियो ओलंपिक में

saina-nehwal

सात भारतीय बैडमिंटन खिलाडी खेलेंगे रियो डि जनेरियो ओलंपिक में। जिसमें साइना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा शामिल हैं।आज की रैंकिंग को प्रत्येक पांच वर्ग – पुरूष एकल, महिला एकल, पुरूष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल – के लिये ओलंपिक क्वालीफायर तय करने थे, जिसमें चार मई 2015 से एक मई 2016 तक के अंकों को देखा गया है।

चार साल पहले पांच भारतीय शटलर ने लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था। इस साल लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना अपने तीसरे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि ज्वाला और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी अगस्त में अपने दूसरे ओलंपिक में शिरकत करेंगी।

इनके अलावा के श्रीकांत और पीवी सिंधू क्रमश: पुरूष एकल और महिला एकल में अपना पहला ओलंपिक स्थान हासिल किया। पहली बार भारत की दो महिला एकल खिलाड़ी ओलंपिक में भाग लेंगी। महिला एकल में चीन (लि जुरेई, वांग यिहान), जापान (नोजोमी ओकुहारा और अकाने यामागुची) और कोरिया (सुंग जि हुन और बाई यिन जु) की दो-दो खिलाड़ी भाग लेंगी।

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *