Ab Bolega India!

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जर्मनी की ततजाना मारिया को हराया

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गईं। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में जर्मनी की ततजाना मारिया को सीधे सेटों में हराया। सेरेना ने यह मुकाबला 49 मिनट में ही 6-0, 6-2 से जीत लिया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला कनाडा की इगनी बुचार्ड से होगा।

सेरेना ने पिछले साल इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी बहन वीनस विलियम्स को हराया था। हालांकि, दो बार की चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका 2016 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने उतरीं, लेकिन उन्हें लॉरा सिगमंड से 7-6, 4-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, 17 बार के चैम्पियन राफेल नडाल ने भी ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-4, 6-3, 7-5 से हराया।37 साल की सेरेना ने अब तक 23 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। उनकी नजर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर मार्ग्रेट कोर्ट के सर्वाधिक 24 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर है।

सेरेना ने मैच जीतने के बाद कहा पिछले साल जब मैं यहां आई थी तो गर्भवती थी। उस वक्त की कई सारी खूबसूरत यादें मेरे पास है।पिछले पांच ऑस्ट्रेलियन ओपन में तीन बार पहले राउंड से ही बाहर हो चुकीं वीनस विलियम्स इस बार भी पहले राउंड से बाहर होने से बच गईं। वीनस ने दो घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में 25वीं वरीयता प्राप्त मिहेला बुजार्नेस्कु को 6-7, 7-6, 6-2 से हराया।

Exit mobile version