एलेना राबाकीना ने तीन बार की चैम्पियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।21वीं सीड एलेना ने सातवीं सीड सेरेना को चौथे दौर के मुकाबले में 6-3, 7-5 से हराया।
एलेना ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरना को हराने में एक घंटे 17 मिनट समय लिया।कजाक खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम इवेंट के अंतिम-16 दौर में खेल रही थीं।अगले दौर में एलेना का सामना रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा से होगा।
अनस्तासिया ने बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंको को 5-7, 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम-8 दौर में जगह बनाई।अनस्तासिया इससे पहले 2011 में फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। वैसे कुल मिलाकर वह सातवीं हार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।