ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारी सेरेना

serena

एंजेलिक केर्बर ने गत चैंपियन सेरेना विलियम्स को आस्ट्रेलियन ओपन में हरा दिया।सातवीं वरीयता प्राप्त केर्बर ने शीर्ष वरीय सेरेना को दो घंटे आठ मिनट तक चले संघषर्पूर्ण मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम का खिताब अपने नाम कर लिया. केर्बर ने इस जीत से सेरेना का जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लेम खिताब की बराबरी करने का सपना भी तोड़ दिया.

सेरेना को गत वर्ष 2015 के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में भी निराशा का सामना करना पड़ा था और उन्हें नये साल में भी निराशा झेलनी पड़ी.केर्बर का इससे पहले सेरेना के खिलाफ 1-5 का कॅरियर रिकॉर्ड था लेकिन जर्मन खिलाड़ी ने यहां कई हिसाब एक साथ चुकता करते हुये नया इतिहास रच दिया. केर्बर इसके साथ ही ओपन युग में ग्राफ के बाद ग्रैंड स्लेम जीतने वाली दूसरी जर्मन महिला खिलाड़ी बन गयीं.केर्बर अपनी आदर्श स्टेफी ग्राफ के 1999 में आस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद 17 साल बाद यह खिताब जीतने वाली पहली जर्मन खिलाड़ी बन गयी हैं.

34 वर्षीय सेरेना आस्ट्रेलियन ओपन में अपना सातवां और ओवरऑल 22वां ग्रैंड स्लेम जीतने की कोशिश में थीं लेकिन मेलबोर्न पार्क में सातवीं सीड केर्बर ने अपने पहले ग्रैंड स्लेम फाइनल में बिना किसी दबाव के खेलते हुये खिताबी जीत हासिल की.जर्मन खिलाड़ी ने वि की नंबर एक अमेरिकी खिलाड़ी की गलतियों का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने पहले सेट में सेरेना की दो बार सर्विस तोड़ते हुये यह सेट 39 मिनट में निबटा दिया. सेरेना ने इस सेट में 23 बेजा भूलें कीं.

सेरेना ने दूसरे सेट में अपनी गलतियों पर नियांण किया और वापसी करते हुये दूसरा सेट 33 मिनट में 6-3 से जीत लिया. सेरेना की वापसी पर एक बार तो लगने लगा कि अमेरिकी खिलाड़ी 22वां खिताब जीतने की तरफ बढ़ सकती हैं. दूसरी तरफ केर्बर के पास गंवाने के लिये कुछ नहीं था और उन्होंने अपनी तमाम ऊर्जा झोंकते हुये निर्णायक सेट में 5-3 की बढ़त बना ली.

सेरेना ने आखिरी कोशिश करते हुये स्कोर 4-5 किया लेकिन केर्बर ने सेरेना के अपनी वॉली बाहर मारते ही दसवां गेम जीतकर निर्णायक सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. जर्मन खिलाड़ी अपना पहला ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने की खुशी में उछल पड़ीं.

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *