भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेडोवा ने इटैलियन ओपन के महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
सानिया और श्वेडोवा की जोड़ी को अंतिम-16 के मुकाबले में यूक्रेन की ओल्गा सावचुक और इलिना स्विटोलिना से भिड़ना था लेकिन यह जोड़ी कोर्ट पर नहीं उतरी और सानिया-श्वेडोवा की जोड़ी को वाकओवर मिल गया।