सानिया और हिंगिस अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में

sania-and-hingis.jpg123

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढाते हुए अपनी स्विस जोड़ीदार मार्तिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.विम्बलडन चैम्पियन शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया और हिंगिस ने ताइपै की युंग जान चान और हाओ चिंग चान को 7.6, 6.1 से हराया. 
    
सानिया और हिंगिस ने 85 मिनट तक चले इस मुकाबले में चारों ब्रेक प्वाइंट भुनाये और सिर्फ दो बार उनकी सर्विस टूटी.अब उनका सामना 11वीं वरीयता प्राप्त इतालवी जोड़ी सारा ईरानी और फ्लाविया पेनेटा से होगा. जूनियर वर्ग में भारत की करमन कौर थांडी तीसरे दौर में पहुंच गई जिसने ई लेवाशोवा को 6.2, 4.6, 6.3 से मात दी. पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया का सामना डोमिनिक इंगलोट और राबर्ट लिंडस्टेट से होगा. 

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …