Ab Bolega India!

सानिया सिनसिनाटी मास्टर्स सेमीफाइनल में

sania-and-hingis.jpg123

सानिया मिर्जा अपनी स्विस जोड़ीदार मार्तिना हिंगिस के साथ वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंच गई.वहीं लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पुरूष युगल से बाहर हो गए.सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिकी वाइल्ड कार्डधारी क्रिस्टिना मशाले और कोको वांडेवेगे को 6-4, 6-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.

अब उनका सामना ताइपै की हाओ चिंग चान और युंग जान चान से होगा.एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया क्वार्टर फाइनल में इवान डोडिज और मार्सेलो मेलो की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 1-6, 6-1, 12-14 से हार गई.

Exit mobile version