भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने एक बार फिर अपनी करिश्माई जोड़ी का कमाल दिखाते हुये शुक्रवार को आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया जो इस नंबर वन जोड़ी का एक साथ लगातार तीसरा ग्रैंड स्लेम है.
महिला युगल फाइनल के खिताबी मुकाबले में सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और लूसी रादेका की सातवीं वरीय जोड़ी को एक घंटे 49 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 6-3 से पराजित कर मैच और खिताब अपने नाम किया. वर्ष 2015 में एक साथ कमाल कर चुकीं सानिया और हिंगिस ने इस वर्ष की भी धमाकेदार शुरूआत की और ब्रिसबेन और सिडनी में खिताब जीतने के बाद वह मेलबोर्न में ऊंचे मनोबल के साथ उतरीं थीं.
इसी लय को बरकरार रखते हुये शीर्ष वरीय जोड़ी ने आसानी से ग्रैंड स्लेम भी अपने नाम किया जो विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़यिों सानिया और हिंगिस का लगातार तीसरा ग्रैंड स्लेम खिताब है. उन्होंने वर्ष 1998 और 2000 में दो बार फ्रेंच ओपन, वर्ष 1996, 1998, 2015 में ¨वबलडन और वर्ष 1998 और 2015 में यूएस ओपन खिताब जीते थे.