सानिया मिर्जा और उनकी चेक जोड़ीदार बारबरा स्ट्रायकोवा अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलीन गार्शिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई.फ्रेंच जोड़ी ने सानिया और बारबरा को 69 मिनट में 7-6, 6-1 से हराया. इसके साथ ही अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.
भारत के रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस और साकेत माइनेनी अपने अपने मैच पहले ही हार चुके हैं.पहले सेट में दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे की सर्विस तोड़ी. इसके बाद सर्विस बरकरार रखते हुए सेट को टाइब्रेकर तक ले गए. सातवीं वरीयता प्राप्त सानिया और स्ट्रायकोवा की जोड़ी मिनी सर्विस ब्रेक में हार गई.दूसरा सेट फेंच जोड़ी ने आसानी से जीत लिया जिसने पहले 5-0 की बढत बनाई और फिर 6-1 से सेट अपने नाम किया.
Tags अमेरिकी ओपन अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल कैरोलीन गार्शिया क्रिस्टीना म्लादेनोविच बारबरा स्ट्रायकोवा भारत रोहन बोपन्ना लिएंडर पेस साकेत माइनेनी सानिया मिर्ज़ा
Check Also
लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …