Ab Bolega India!

सायना ने मोदी को दिया ‘बर्थडे गिफ्ट’

saina

महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना रैकेट भेंट कर उनको जन्मदिन का अग्रिम तोहफा दिया.दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाला अपना रैकेट भेंट कर उनको जन्मदिन का अग्रिम तोहफा दिया.प्रधानमंत्री के आवास सात रेस कोर्स पर हुई मुलाकात के दौरान सायना ने श्री मोदी को यह रैकेट भेंट किया और उन्हें जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं. सायना के साथ उनके पिता हरवीर नेहवाल और आईओएस स्पोट्र्स एंड इंटरटेनमेंट के एमडी एवं सीईओ नीरव तोमर भी थे.  

सायना ने बाद में कहा, ‘आज का दिन मेरे लिए खास है क्योंकि मुझे श्री मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले उनसे मिलने का मौका मिला. मैंने उन्हें उनके जन्मदिन के लिये एक रैकेट भेंट किया. यह जानकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री खेल के बारे में बहुत जानकारी रखते हैं.’सायना ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हर तरह से मुझे समर्थन देंगे और उन्होंने मुझे विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक के लिये बधाई दी. वह चाहते हैं कि अधिक से अधिक लड़के-लड़कियां खेलों में आगे आएं.’लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित सायना इस साल विश्व चैंपियनशिप की उपविजेता रह चुकी हैं.

Exit mobile version