Ab Bolega India!

शुएरूई से फाइनल में हारी साइना नेहवाल

saina-nehwal

सायना नेहवाल सात लाख डालर इनामी चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल के फाइनल में हार गयीं.सायना का अपने खिताब का बचाव करने का सपना रविवार को फुजोऊ में ओलंपिक चैंपियन ली शुएरूई से फाइनल में हार के साथ ही चकनाचूर हो गया. 
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना ने कई गलतियां कीं और महिला एकल के खिताबी मुकाबले में केवल 39 मिनट में विश्व की सातवें नंबर की ली से 12-21, 15-21 से हार गई. 

सायना इससे पहले अपनी इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ नौ बार हार चुकी थीं और वह आज भी ली पर दबाव बनाने में नाकाम रहीं. चीनी खिलाड़ी ने भारतीय शटलर के खेल का अच्छा आकलन किया और दसवीं बार उसे पराजित करके खिताब जीता. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इस 12वें मुकाबले में सायना ने परिस्थितियों के अपनी जानकारी का उपयोग करके 4-1 से बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद उन्होंने कई गलतियां की जिसका ली ने पूरा फायदा उठाकर बढ़त हासिल की. इससे पहले मलयेशियाई ओपन में ली से भिड़ने वाली सायना के कुछ स्ट्रोक्स बाहर गए जिससे चीनी खिलाड़ी ने 7-4 से बढ़त बना ली. ली ब्रेक के समय 11-6 से आगे थीं. 

सायना के खिलाफ पिछले पांच मैच जीतने वाली ली ने इसके बाद भी अंक जुटाने जारी रखे और कुछ अवसरों पर ही भारतीय खिलाड़ी उन्हें परेशान कर पाई. ली ने कुछ अच्छे बचाव भी किए और सायना दबाव में आ गई. चीनी खिलाड़ी ने जल्द ही 19-10 से बढ़त बनाई और फिर दोनों के बीच 20-10 से दस अंक का अंतर आ गया. सायना ने दो बार मैच प्वाइंट बचाया लेकिन वह रिटर्न को सही टाइमिंग से नहीं खेल पाई और ली ने पहला गेम अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में सायना ने फिर से 4-0 से बढ़त बनाई. वर्ष का अपना पांचवां फाइनल खेल रहीं ली और सायना ने कुछ शानदार रैलियां खेलीं. ली ने कुछ दर्शनीय शॉट लगाए लेकिन इस बीच उन्होंने गलतियां भी कीं, जिससे सायना इंटरवल तक 11-6 से बढ़त बनाने में सफल रहीं. लेकिन ली ने इंटरवल के बाद अपने करारे स्मैश और ड्रॉप शाट का शानदार नजारा पेश किया और सात अंक बनाकर सायना को पीछे छोड़कर 13-12 से बढ़त हासिल कर ली.भारतीय खिलाड़ी लंबी रैलियों को फिनिशिंग टच देने में नाकाम रहीं. सायना के कुछ शॉट बाहर भी गए जिसका ली को फायदा मिला जिन्होंने 19-15 से बढ़त बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर दी. ली के बेहतरीन ड्राप को सायना वापस नहीं पहुंचा पाई.

Exit mobile version