बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने बीडब्ल्यूएफ़ वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी मारिन को 23-21, 9-21, 21-12 से हरा दिया.भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने वर्ल्ड नंबर वन स्पेन की केरोलिना मारिन को गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ़ वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में हराकर न सिर्फ वापसी की बल्कि सीरीज के सेमीफाइनल्स में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी कायम रखी.
विश्व की नंबर दो खिलाड़ी सायना पहले मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा से शिकस्त खाने के बाद गुरुवार को शानदार वापसी करते हुए एक घंटे से भी अधिक समय तक चले मुकाबले में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी मारिन को 23-21, 9-21, 21-12 से हरा दिया.
सायना अब अपने अंतिम लीग मैच में शुक्रवार को ताइवान की जूयिंग से भिड़ेंगी.इससे पहले एक अन्य मुकाबले में विश्व के नौंवे नंबर के खिलाड़ी किदांबी को श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ़ वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी.