रोजर फेडरर ने अमेरिका के किशोर खिलाड़ी फ्रांसिस टियाफोए को मात देकर तीन साल बाद मियामी ओपन में शानदार वापसी की है। टूर्नामेंट में खेले गए अपने पहले मैच में 35 वर्षीय फेडरर ने 19 वर्षीय फ्रांसिस को 7-6 (7-2), 6-3 से मात दी।
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल फेडरर ने आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 18वां ग्रैंड स्लैम जीता और वहीं इंडियन वेल्स का खिताब जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए। पिछले साल वह बीमार रहने के कारण मियामी ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
इसके अलावा, इस टूर्नामेंट में स्टान वावरिंका ने होरासियो जेबालोस को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी।टूर्नामेंट के महिला वर्ग में एग्निएस्का रदवांस्का ने मिरजाना लुसिक-बारोनी को 6-0, 6-3 से हरा दिया।