स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद अपने टेनिस करियर को अलविदा कह दिया।20 ग्रैंड स्लैम खिताबों के विजेता 41 वर्षीय फेडरर ने अपने दोस्त और प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनायी लेकिन उन्हें अमेरिकी जोड़ी जैक सोक और फ्रांसिस तियाफो से युगल मैच में दो घंटे 16 मिनट में 4-6, 7-6(2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा।
फेडरर ने अपने विदाई सम्बोधन ने कहा यह एक सफल यात्रा रही है। मैं खुश हूं। मैं दुखी नहीं हूं। मुझे यहां होने में आनंद आया है और मुझे एक बार और अपने शूज पहनने का मौका मिला। सब कुछ आखिरी बार था। मैच शानदार था।फेडरर 2021 विम्बलडन क्वार्टरफाइनल के बाद से नहीं खेले हैं।
उन्होंने पिछले गुरूवार को घोषणा की थी कि वह लेवर कप के बाद ग्रैंड स्लैम और एटीपी टूर से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट से पहले ही फैसला कर लिया था कि वह लेवर कप में सिर्फ युगल मैच ही खेलेंगे।इस हार के बाद टीम यूरोप और टीम विश्व पहले दिन की समाप्ति के बाद 2-2 की बराबरी पर हैं।
टीम यूरोप ने दो एकल मैच जीते थे जबकि टीम विश्व ने एक एकल और एक युगल मैच जीता था।स्विस मास्टर ने 2003 में विम्बलडन में अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीतने के 19 साल बाद टेनिस को अलविदा कहा है। वह सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में नडाल (22) और सर्बिया के नोवाक जोकोविच (21) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
इस अवसर पर फेडरर के माता-पिता, पत्नी मिरका और चारों बच्चे मौजूद थे। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने इतने वर्षों तक उनके साथ काम किया।फेडरर ने अपने शानदार करियर में 103 खिताब जीते और 310 सप्ताह नंबर वन रहे।
उनका नडाल से 2004 में मियामी में पहली बार मुकाबला हुआ। इसके बाद वे 39 बार और भिड़े जिसमें 24 तो फाइनल थे।वह अपने करियर के आखिरी मुकाबले में नडाल के साथ खेले। नोवाक जोकोविच और एंडी मरे साइडलाइन से उनके लिए तालियां बजा रहे थे।