टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने छठी बार इस टूर्नामेंट को जीतने के लक्ष्य से प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस टूर्नामेंट में फेडरर के अलावा, डोमिनिक थीम ने भी अच्छी कोशिश जारी रखते हुए अंतिम-16 में प्रवेश किया है. तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में स्पेन के खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज को सीधे गेमों में 6-3, 6-3, 7-5 से मात दी.
स्विट्जरलैंड के 36 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी फेडरर का सामना अंतिम-16 में जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर से होगा. फेडरर ने अपने करियर में अब तक पांच बार (2004, 2005, 2006, 2007, 2008) इस टूर्नामेंट में जीत कायम की है.आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त थीम ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में आदरियान मनारियो को मात दी.
ऑस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी थीम ने फ्रांस के मारियान को सीधे गेमों में 7-5, 6-3, 6-4 से हराया. थीम का सामना प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोटरो से होगा. 28वीं विश्व वरीयता प्राप्त पोटरो ने तीसरे दौर में स्पेन के रोबटरे बटिस्टा को 6-3, 6-3, 6-4 से मात दी थी.