रोजर फेडरर ने पीठ के दर्द के चलते इस सप्ताह के अंत में शुरु हो रहे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.फेडरर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी सूचना देते हुये कहा, मुझे यह बताते हुये अफसोस हो रहा है कि मैंने फ्रेंच ओपन में न उतरने का फैसला लिया है। मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं लेकिन मैं अभी शत प्रतिशत फिट नहीं हो पाया हूं.
मेरे दर्द में सुधार है लेकिन पूरी तरह से फिट न होने की वजह से मैंने इस अहम टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है.उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय फेडरर के फ्रेंच ओपन से हटने के बाद उनका लगातार 65 ग्रैडस्लैम टूर्नामेंटों में खेलने का क्रम भी टूट जायेगा.फेडरर इससे पहले वर्ष 1999 में ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन से हटे थे. उसके बाद पहली बार ऐसा होगा कि वह किसी ग्रैंडस्लैम में नहीं खेल पायेंगे.
मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन स्टैन वावरिंका ने स्वीकार किया है कि हमवतन स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर के चोट के कारण इस साल रोलां गैरां पर होने वाले दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से हटने से वह दुखी हैं.फेडरर के लंबे समय से दोस्त रहे वावरिंका ने कहा, ‘इससे मैं दुखी और डरा हुआ हूं. इससे साबित होता है कि हम कभी चोट से सुरक्षित नहीं हैं. यह टेनिस के लिये दुखद हैं. यह प्रशंसकों और फिर विशेषकर उसके लिये बहुत बड़ा झटका है क्योंकि उसके लिये यह सत्र मुश्किलों से भरा रहा है.