फेडरर, वावरिंका, सेरेना और शारापोवा क्वार्टरफाइनल में

roger-federer

रोजर फेडरर और स्टेनिसलास वावरिंका और महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स और रूस की मारिया शारापोवा ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.विश्व के नंबर दो के खिलाड़ी रोजर फेडरर और चौथी सीड स्टेनिसलास वावरिंका तथा महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय अमेरिका की सेरेना विलियम्स तथा चौथी सीड रूस की मारिया शारापोवा ने सोमवार को लगातार सेटों में जीत दर्ज कर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.  
     
स्विटजरलैंड के फेडरर ने स्पेन के 20वीं सीड स्पेन के राबटरे बातिस्ता अगुत को 6-2, 6-2, 6-3 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई. वहीं उनके हमवतन और फ्रेंच ओपन विजेता वावरिंका ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को लगातार सेटों में 7-6, 7-6, 6-4 से मात दे दिया.     
सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस को 67 मिनट में  6-4, 6-3 से ध्वस्त किया जबकि पूर्व चैंपियन शारापोवा ने कजाकिस्तान की युवा खिलाड़ी जरीना डियास को एक घंटे 36 मिनट में 6-4, 6-4 से निपटा दिया. 
 
खिताब की प्रबल दावेदार और पांच बार की चैंपियन सेरेना का चौथे दौर में अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ मुकाबला था जो खुद इस ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट में पांच बार चैंपियन रह चुकी हैं. सेरेना ने अपने ताकतवर खेल से वीनस को मैच में कोई मौका नहीं दिया. सेरेना ने 16वीं सीड वीनस की मैच में चार बार सर्विस तोड़ी और सिर्फ एक बार अपनी सर्विस गंवायी. सेरेना ने मैच में 10 एस और 36 विनर्स लगाये. वीनस ने मैच में चार डबल फाल्ट और 12 बेजा भूलें की जो उन्हें भारी पड़ीं.
                   
शारापोवा ने मैच में जरीना की सर्विस चार बार तोड़ी. उन्होंने मैच में 25 विनर्स और छह एस लगाये. शारापोवा का क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की कोको वेंडेवेगे के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने छठी सीड चेक गणराज्य की लूसी सफरोवा को 7-6,7-6 से पराजित किया. 
         
अमेरिका की कोको वेंडेवेगे ने छठी सीड सफारोवा को एक घंटे 48 मिनट में 7-6,7-6 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अमेरिकी खिलाड़ी ने दोनों सेट के टाई ब्रेक 7-1और 7-4 से जीते. एक अन्य मैच में 21 वीं सीड अमेरिका की मेडीसन कीस ने बेलारूस की ओल्गा गोवोर्तसोवा को तीन सेटों में एक घंटे 32 मिनट में 3-6,6-4,6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. चौथे दौर में इस तरह अमेरिका की तीन खिलाड़ी सेरेना, वेंडेवेगे और मेडीसन कीस क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं.

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …