रोजर फेडरर ने अपने ग्रैंडस्लैम करियर में रिकार्ड 300वीं जीत दर्ज की लेकिन उन्हें और मारिया शारापोवा सहित चोटी के खिलाड़ियों को आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश करने के लिये कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा.
सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और यहां तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने बुल्गारिया के 27वीं वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव से एक सेट गंवाया लेकिन आखिर में वह यह मैच 6-4, 3-6, 6-1, 6-4 से जीतकर चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे जहां उनका सामना 15वीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन से होगा.
फेडरर की ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में यह 300वीं जीत है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने ‘बेबी फेड’ के नाम से मशहूर दिमित्रोव के खिलाफ अब तक अपने सभी पांच मैच जीते हैं.