फ्रेंच ओपन के पुरूष सिंगल्स फाइनल में स्पेन के राफेल नाडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमोनिक थिएम को हरा दिया। उन्होंने 2 घंटे 42 मिनट तक चले मैच में थिएम को 6-4, 6-3, 6-2 से हराया। नडाल रिकॉर्ड 11वीं बार फाइनल जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। थिएम 1995 के बाद किसी भी ग्रैंडस्लेम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रियाई टेनिस खिलाड़ी बने।
इससे पहले थॉमस मस्टर ने 1995 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में अमेरिका के माइकल चांग को 7-5, 6-2, 6-4 से हराया था।ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाने के मामले में राफेल नडाल ने रोजर फेडरर की बराबरी कर ली। फेडरर विबंलडन ओपन के फाइनल में 11 बार पहुंच चुके हैं।
अब नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में 11 बार पहुंचे हैं।2014 के बाद से नडाल और थिएम के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें नडाल ने 7 और थिएम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। रोलां गैरों पर दोनों के बीच ये दूसरा मुकाबला था। इससे पहले 2017 में सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल ने जीत हासिल की थी।
रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंडस्लेम खिताब अपने नाम किए हैं।उन्होंने 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 8 विलबंडन और 5 यूएस ओपन अपने नाम किए हैं। इस मामले में 17 ग्रैंडस्लेम के साथ दूसरे और 14 ग्रैंडस्लेम के साथ तीसरे स्थान पर पीट सम्प्रास हैं।
इनमें से सिर्फ सम्प्रास ने ही फ्रेंच ओपन खिताब नहीं जीता है। 11वीं बार चैम्पियन बनने के साथ नडाल ने किसी एक ग्रैंड स्लैम में सर्वाधिक खिताबी जीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। इससे पहले मारग्रेट कोर्ट ने 1960 से 1973 के बीच ऑस्ट्रेलिया ओपन 11 बार जीता था।