आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने पुरूष एकल के खिताबी मुकाबले में स्पेन के निकोलस अलमाग्रो को हराकर अर्जेटीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है.दो घंटे 28 मिनट तक चले फाइनल में 22 वर्षीय थिएम ने अलमाग्रो को 7-6, 3-6, 7-6 से परास्त कर अपने कॅरियर का चौथा खिताब जीत लिया.
सेमीफाइनल में राफेल नडाल को चौंकाने वाले थिएम ने अपना जबर्दस्त प्रदर्शन बरकरार रखा और निर्णायक सेट को टाईब्रेकर में जीत ट्राफी अपने नाम कर ली.
जीत से उत्साहित थिएम ने कहा ‘‘टूर्नामेंट के मुकाबले कठिन थे इसलिए यह मेरा अब तक का मेरा सबसे अच्छा खिताब है. यहां के सभी खिलाड़ी अनुभवी हैं और शीर्ष खिलाड़यिों के खिलाफ आपको आक्रामक रवैया अपनाए रखना पड़ता है. यह मेरे कॅरियर का सबसे बेहतरीन सप्ताह है.